विविध 04, RTI
सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 धारा 1 नाम एवं लागू होना धारा 2 परिभाषाएं धारा 3 हर नागरिक को सूचना का अधिकार होगा धारा 4 हर लोक प्राधिकारी सूचना को सुगम बनाएगा धारा 5 जन सूचना अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे धारा 6 कोई व्यक्ति आवेदन कर सकेगा धारा 7 30 दिन के भीतर सूचना दी जाएगी या आवेदन नामंजूर किया जाएगा धारा 8 कुछ सूचनाएं देने की बाध्यता नहीं होगी धारा 9 कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं किया जाएगा धारा 10 जिस भाग तक सूचना दी जा सकेगी, दी जाएगी धारा 11 पर(गैर) व्यक्ति की गोपनीय सूचनाएं नहीं दी जाएंगी धारा 12 13 14 केंद्रीय सूचना आयोग धारा 15 16 17 राज्य सूचना आयोग धारा 18 सूचना आयोग शिकायत मिलने पर सिविल कोर्ट की तरह जांच कर सकेगा धारा 19 जन सूचना अधिकारी के निर्णय के खिलाफ 30 दिन के भीतर अपील हो सकेगी, सूचना आयोग को दूसरी अपील 90 दिन के भीतर होगी धारा 20 सूचना आयोग ₹250 प्रतिदिन (अधिकतम ₹25000) का जुर्माना एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही की सिफारिश कर सकेगा धारा 21 सद्भाव से किए गए कार्य के विरुद्ध वाद नहीं होगी धारा 22 यह अधिनियम शासकीय गुप्तबात अधिनियम, 1923 से ज्यादा प्रभाव...