02-CGLRC - 01 राजस्व मंडल
छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता, 1959
अध्याय 2: राजस्व मंडल (Revenue Board)
धारा 3 से धारा 10.
धारा 3 राजस्व मंडल का गठन
(1) छत्तीसगढ़ के लिए एक राजस्व मंडल होगा जिसका एक अध्यक्ष होगा।
(2) राज्य सरकार, अध्यक्ष के अलावा इतने सदस्यों की नियुक्ति कर सकेगी, जितनी की वह ठीक समझें.
धारा 7 मंडल की अधिकारिता
(1) मंडल ऐसी शक्तियों का प्रयोग करेगा जो इस संहिता द्वारा या इस संहिता के अधीन उसे प्रदान की गई हैं ...
(2) राज्य सरकार, ... अधिसूचना द्वारा ऐसी अतिरिक्त शक्तियां प्रदत्त कर सकेगी या ऐसे अतिरिक्त कृत्य सौंप सकेगी...
धारा 8 मंडल की अधीक्षण संबंधी शक्तियां
मंडल को ऐसे समस्त मामलों के संबंध में, जो उसकी अपील या पुनरीक्षण संबंधी अधिकारिता के अधीन है, समस्त पदाधिकारियों पर उस सीमा तक अधीक्षण की शक्ति होगी...
Comments
Post a Comment